अयोध्या में पूर्व सभासद को मारी गई तीन गोली, लखनऊ रेफर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में आपसी बाद विवाद के बाद एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए श्री राम अस्पताल पहुंचाया गया, तो हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से हमलावरों की एक बाइक बरामद की है। वारदात को लेकर राम नगरी में हलचल है और पुलिस वारदात में शामिल युवकों की तलाश में जुट गई है। कोतवाली क्षेत्र के रामनगरी अयोध्या के माँझा बरहटा कनीगंज निवासी पूर्व सभासद जगवती देवी का 35 वर्षीय पुत्र राजेश निषाद  शनिवार की शाम कलवारी मंदिर मे रह रहे अपने एक मित्र की बीमार मां को देखने आया था। बताया जाता है कि इसी दौरान तीन चार युवक कलवारी मन्दिर पहुंचे और राजेश निषाद को बाहर बुलाया। बाहर आये राजेश निषाद की किसी बात को लेकर युवकों से वाद विवाद शुरू हो गया और इसके बाद युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़ तोड़ हुई इस फायरिंग से इलाके में हलचल मच गई। आस पास के लोग दौड़े तो देखा कि घायल राजेश निषाद जमीन पर पड़ा है। तत्काल मामले की खबर पुलिस को दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की खबर पर पुलिस मौक़े पर पहुंच गई। घायल राजेश को उपचार के लिए श्रीराम अस्पताल भिजवाया। सूचना पर पहुंचे राजेश के समर्थकों ने श्रीराम अस्पताल पर हंगामा किया। मौके से पुलिस ने एक पल्सर मात्रसाइकिल बरामद की है। श्री राम अस्पताल के डॉक्टरों ने का कहना है कि घायल राजेश निषाद को 3 गोलियां लगी हैं।एक माथे पर लगी है जबकि दो सीने पर मारी गई है। हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद घायल को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय ने बताया कि आपसी विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए भिजवाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना कलवार मंदिर के पास हुई। घायल राजेश निषाद हिस्ट्रीशीटर- 201 ए का आरोपी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त पंकज को हिरासत में लिया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya