गोसाईगंज। महमदपुर अम्बेडकरनगर भीटी के तरफ जा रहे सवारियों से भरी ओवरलोड टेम्पो पांडे पैकौली थाना अहरौली अम्बेडकरनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक दो बच्चियों की मौत हो गई। चालक सहित 9 लोग घायल हो गए। घायल को गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
अहरौली पुलिस ने बताया कि पांडे पैकौली बाजार में अनियंत्रित टेम्पो यूपी 42 डी 9775 पलटने से डीहवाडीह भीटी अम्बेडकरनगर निवासी 6 वर्षीय बच्ची पलक पुत्री सुभाष अपनी मां मधुबाला के साथ गर्मी की छुट्टी में ननिहाल आई थी जो उसकी मौत हो गई। इसी टेंपो में अंशु सोनी उम्र 7 वर्ष पुत्री गुड्डू सौनारे का पूरा भीटी अम्बेडकरनगर उसकी भी मौत हो गई। उसी टेंपो में 3 महिलाएं वा 6 पुरुष भी घायल हो गए। जिन्हें गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। टेम्पो पलटने की सूचना पर अहरौली पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी।
5