सुनबा अभ्यारण्य के आसपास रोपे जायेंगे देव वृक्ष
फैजाबाद। रूदौली स्थित कामाख्या भवनी मन्दिर जो गोमती नदी के किनारे सुनबा अभ्यारण्य से घिरा है के चारो तफर देव वृक्ष, बरगद, पीपल व पाकड़ आदि का रोपण वन प्रभाग द्वारा किया जायेगा यह जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी डा. रविकुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि सुनबा अभ्यारण्य के निकट रेच्छ, बिहारा, टेर, बचकुना, अशरफपुर और देवगांव आदि के कई वर्गकिमी में फैला है। इस क्षेत्र को हराभरा करने के उद्देश्य से कैम्पा योजना के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारी रूदौली रेंज राजेश सिंह कुशवाहा ने प्राचीन मन्दिर कामाख्या देवी परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान सोनबा, वन दरोगा राकेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र राव, ततहीर अहमद आदि मौजूद रहे। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि इस अभ्यारण्य में कभी बाघ विचरण करते थे परन्तु वर्तमान में तेंदुआ, हिरन, सांभर, शाही, सियार आदि सुरक्षित प्रवास करते हैं। उन्होंने बताया कि प्राचीन मन्दिर कामाख्या देवी परिसर में पांच हेक्टेयर भूमि पर देव वृक्षों का रोपण किये जाने की योजना है जिसे वर्षाकाल में किया जायेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.