संचारी रोग नियंत्रण अभियान का लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। संचारी रोग नियंत्रण पखवाडा के अन्तर्गत संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान की प्रगति जानने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा एवं भौतिक सत्यापन हेतु स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से संयुक्त निदेशक डॉ सुषमा सिंह ने ग्राम महोली ब्लॉक सोहावल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट सराय रायपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौदा एवं ग्राम नंदीग्राम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा का भ्रमण किया।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ से संयुक्त निदेशक डॉ सुषमा सिंह ने इन ग्रामों में ग्राम प्रधानों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कीद्य तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि इन कार्यों में और अधिक प्रगति लाई जा सके। उनके साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा॰आर के देव, जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहावल के अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोहावल के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहावल के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ भी थे अंत में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पर समस्त चिकित्सकों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वहां के अधीक्षक के साथ बैठक की , तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति संतोष व्यक्त किया। मुख्यालय से आई संयुक्त निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी फैजाबाद से भी मुलाकात की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्य प्रगति की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ा॰हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि संचारी रोगो जैसे मलेरिया, डेंगू , दिमागी बुखार (मस्तिस्क ज्वार ) आदि से बचाने के लिए जनपद स्तर पर विशेष रणनीति बनाई जा चुकी है द्य इसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के अस्पातलों में प्रतिदिन ओपीडी की सुविधा मौजूद है जिससे बुखार से पीड़ित व्यक्ति जल्दी से जल्दी सम्पूर्ण उपचार करा सके। यह सुविधा समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो मे निशुल्क उपलब्ध है। एम॰ ए॰खान जिला मलेरिया अधिकारी ने जिले मे 1जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है । जनपद को संचारी एवं वैक्टर जनित रोगों से निजात दिलाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पूरे माह अभियान चलाकर अपना सहयोग प्रदान करें द्य मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं जापानी एनसेफलाईटीस(जे॰ई) से बचाव के लिए इस अभियान के दौरान फोगिंग एवं नालियों में एंटिलार्वा का छिड़काव शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से किया जा रहा है। इससे संबन्धित विभागजैसे नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग, बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग और भी विभागो को शामिल किया गया है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहावल के अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोहावल के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहावल के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ और मलेरिया विभाग से मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी आलोक ,नितिन , अनवर व अन्य लोग उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya