रेल यात्रियों को पानी व शरबत पिला गर्मी से दी राहत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्काउट गाइड के 15 दिवसीय शिविर का हुआ समापन

गोसाईगंज-अयोध्या। झुलसाती गर्मी में जब कोई प्यासे को पानी पिलाता तो उसके दिल से दुआएं निकलती हैं और एक सेवा का स्वरुप सामने आता है। भारत स्काउट्स-गाइड्स ने हर साल की भांति इस साल भी गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर शीतल पेयजल की प्याऊ लगा कर अपने 15 दिवसीय कैंप के माध्यम से इस सेवा के स्वरुप को पूरा किया। समापन अवसर पर रविवार को स्काउट्स-गाइड्स संग रेल यात्रियों को शीतल शरबत पिला कर उनका गला तर किया। शीतल शरबत पीकर यात्रियों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। समापन अवसर पर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कैंप में पहुंचे डेंटल डॉक्टर प्रखर सिंह ने यात्रियों को शरबत व पानी पिला कर गर्मी से राहत देने की कोशिश की। साथ ही अपने संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड ने अवकाश के दिनों में जल शिविर लगा कर खाली समय का सदुपयोग किया है। इस भीषण चिलचिलाती धूप में जब सभी अपने घरों में एसी कूलर पंखे में होते हैं। उस समय हमारे स्काउटघ््स-गाइड्स निरूस्वार्थ भावना से सेवा करते हैं। इससे बड़ा उपकार का कार्ड कुछ नहीं हो सकता हम स्काउट गाइड बच्चों को तथा उन्हें काइट लेने वाले टीचरों को बारंबार प्रणाम करते हैं। डॉ सिंह ने कहा हमारे लायक कभी भी कोई भी सेवा हो तो हम आपके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। वही स्टेशन अधीक्षक प्रशांत कुमार सिंह व पूर्व स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार निषाद ने पानी के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथियों ने रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी वतरित किए। कार्यक्रम का संयोजन श्री हरि शंकर त्रिपाठी तहसील संरक्षक श्री वेद प्रकाश द्विवेदी तहसील कमिश्नर श्री वेद तहसील कोषाध्यक्ष श्री संजय पांडे तहसील सह सचिव रामबाबू गुप्ता ट्रेनिंग काउंसलर सदर एवं समस्त सम्मानित सहायक ट्रेनिंग काउंसलर सदर आदि स्काउट-गाइड का सहयोग रहा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya