एसएसपी की पहल पर सांसद ने नो हेलमेट, नो पेट्रोल का किया शुभारम्भ
अयोध्या। बाइक यदि मजबूरी है, तो हेलमेट बहुत जरूरी हैं’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अनूठी पहल पर सांसद लल्लू सिंह’ द्वारा ‘नो हेल्मेट नो पेट्रोल’ का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा ‘नो हेल्मेट नो पेट्रोल’ अभियान समाज और पुलिस के बीच एक साझेदारी हैं। समाज के लोग और पेट्रोल पम्प मालिक भी इस अभियान में पुलिस के साथ सदस्य है,। सभी का सिर्फ एक मात्र लक्ष्य है कि व्यक्ति अपने घर से यदि निकला है तो किसी की मां अपने बेटे का इंतजार कर रही है, किसी की बीबी अपने पति का इंतजार कर रही है, किसी की बच्चे अपने पिता का इंतजार कर रहे है तो सभी सुरक्षित अपने घर सुरक्षित पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा मै पुलिस में सेवाभाव से आया हुं किसी को परेशान करने नहीं। इस अभियान में एसएसपी ने जनपद के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों और समाज के लोगो से भी सहयोग की अपील की है।