मृतक व्यापारी के परिजनों को सुरक्षा को लेकर सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल संगठन के संयोजक सुशील जायसवाल के नेतृव में अम्बेडकर नगर के व्यापारी नेता राम चन्दर जायसवाल की बीचे दिनों की गई हत्या तथा मृतक के परिवार जनों की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक से मिला। ज्ञापन में अम्बेडकर नगर में लगातार हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग तथा व हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग उठाई साथ ही अम्बेडकर नगर हमेशा से ही अपराधियों के गिरफ्त में रहने की बात से भी अवगत कराया। उक्त घटना से अम्बेडकर नगर तथा आस-पास के क्षेत्रों के व्यापारी समाज तथा सर्व समाज के लोग भी काफी अक्रोशित हैं तथा अपने आप को असुरक्षित भी महसूस करते हैं। जिस पर शीघ्र ही अंकुश लगाने की मांग की गयी जिस पर ् पुलिस महानिरीक्षक ने उक्त बातों का गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र ही घटना के खुलासे की बात कही तथा अपराधियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही का अश्वासन दिया। व्यापार अधिकार मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल 23 जुलाई को 12ः00 बजे दिन में नगर निगम आयुक्त से नगर में पार्किंग व्यवस्था, हाउस टैक्स/वाटर टैक्स/कामर्सियल टैक्स सहित शहर की जनमानस की अनेक समस्याओं को लेकर मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के जिला प्रभारी कमल कौशल, महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन, प्रवक्ता शैलेन्द्र सोनी ’रामू’, महामंत्री मोहित सिंह ’बाॅबी, विकास जायसवाल, विकास अग्रवाल, तैयब अली, दूधनाथ चैधरी, सूरज विश्वकर्मा, विवेक बंसल आदि रहे।