रूदौली । पटरंगा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने सुलेमान पुर नकटाडीह मोड़ के पास गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ग्रामीण एसके सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती 18 जुलाई को पटरंगा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करके आरोपी फरार हो गया था। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी नूरेन पुत्र मो याशीन अली निवासी खुर्दहा थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर धारा 377/511एससीएसटी 7/8पॉस्को एक्ट के तहत पटरंगा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी टीम में पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह,एसआई सुदामा यादव,एसआई सुधीर कुमार,कांस्टेबिल रोहित व शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे।
49