रूदौली। बुधवार की सुबह आई तेज बारिश व आंधी मे एक अधेड़ महिला के सिर पर पेड़ की डाली टूट कर गिरने से मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के सुलेम पुर मजरे मुहामिद पुर गांव की निवासिनी जनक लली पत्नी जगन्नाथ लोधी लगभग 54 वर्ष बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे घर से अपने खेत की ओर जा रही थी ।गांव में ही स्थित लगभग 150 वर्ष पुराने पीपल की पेड़ की एक भारी भरकम डाल तेज बारिश व हवा चलते अचानक जनक लली पर ही गिर गई ।हादसे में अधेड़ महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई ।आनन फानन में परिजन सीएचसी रूदौली ले गए। जहां डाक्टरो ने हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना घर पर मौजूद मृतका के परिजनों को हुई तब कोहराम मच गया।उधर की घटना की जानकारी होने पर हल्का लेखपाल के साथ गांव पहुचे नायब तहसीलदार रूदौली पैगाम हैदर के लाख समझाने के बाद भी परिजनों ने पीएम कराने से साफ इनकार कर दिया।नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों के साथ घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द हल्का लेखपाल को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये।
19
previous post