बीकापुर-फैजाबाद। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू मार्केट खजुरहटमे ताबड़तोड़ एक ही रात में कई घरों का ताला तोड़कर चोरों ने आतंक पैदा कर दिया है
रविवार की बीती रात बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के संजीव आभूषण भंडार रमेश गुप्ता गारमेंट दुकान दुर्गा सोनी आभूषण भंडार व पंकज श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसने में सफल रहे हैं संजीव आभूषण भंडार के आगे का सटर तोड़कर दुकान से १०००० नगदी आधा किलो चांदी वह आर्टिफिशियल सामान ले जाने में सफल रहे हैं वही दुर्गा प्रसाद सोनी की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोर लगभग १५ सो रुपए नगर २०० ग्राम पुरानी चांदी व आर्टिफिशियल सामान चोर ले जाने में सफल रहे वही पंकज श्रीवास्तव की दुकान का पीछे से ताला तोड़कर घुसे चोरों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा दुकान के अंदर पूछ सी सी बोतल इस तरह से मिले कि लोग अंदाजा लगा रहे हैं किसी में बैठकर चोरों द्वारा शराब आदि का सेवन किया गया है तथा रमेश गुप्ता की दुकान का ष्टष्ट कैमरा तोड़कर चोर दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर ही रहे थे कि अंदर में सो रहे व्यक्ति के जाग जाने पर एवं बाहर की लाइट जला देने से चोर भाग कर जाने में सफल रहे हैं
उक्त चोरी की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर कोतवाली इंस्पेक्टर दुर्गेश मिश्रा अपने दल बल एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच करने आई डॉग स्क्वायड के साथ मेहनत करने के बाद भी अभी चोरों का कोई पता नहीं लगा है संजीव कुमार सोनी आदि लोगों के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या ८४ /१८ धारा ४२७ ३८० ४५७ आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत करके चोरी की जांच की जा रही है।