मैनपुरी के पास हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 34 लोग जख्मी
NextKHBAR. उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के पास एक बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और करीब 34 लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम पर मौके पर पहुंच गई।