अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुये सभी विभाग अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये निर्देश। उन्होनंे निर्देश दिया कि जन सुनवाई में प्राप्त जिन शिकायतों के निस्तारण में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही या अन्य विभागों की संयुक्त कार्यवाही के निर्देश हुये हों उसमें संयुक्त कार्यवाही करके ही आख्या अपलोड करायें। कोई भी अधिकारी सन्दर्भो के निस्तारण में यह नही लिखेगा कि प्रकरण मुझसे सम्बन्धित नहीं है जिन प्रकरणों में यह प्रतीत होता है कि संयुक्त कार्यवाही कराई जाये तो उसमें संयुक्त कार्यवाही अवश्य करायें।
उन्होनें बताया कि जनपद प्रदेश के रैंक में 12वें स्थान पर है उन्होनें सहायक विकास अधिकारी अमानीगंज, सहायक विकास अधिकारी हरिग्टनगंज, सहायक विकास अधिकारी मवई, सहायक विकास अधिकारी मसौधा, एसएचओ तारून, विद्युत (अधिशाषी अभियन्ता विद्युत) के नोडल अधिशाषी अभियन्ता मिल्कीपुर को प्रकरणों के निस्तारण में और तेजी लाकर प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कर-करेत्तर की भी बैठक की गयी, जिसका विवरण मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता ने प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के मानक के अनुसार अभी तक प्रथम त्रैमास में वसूली नहीं हुई है को अपने पूर्व लक्ष्य व वर्तमान माह लक्ष्य को जोड़ते हुये प्रत्येक दशा मे इस माह के तीसरे सप्ताह तक पूरा करें।
आईजीआरएस पोर्टल पर अयोध्या का 12वां स्थान
20
previous post