पर्यावरण जीवन का मूलभूत आधार : उपेन्द्र सिंह
मिल्कीपुर। प्रसिद्ध तपोस्थली महर्षि वामदेव आश्रम बंवा कुमारगंज पर युवा शक्ति सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाकर सैकड़ों पौधे लगाए गए । युवा शक्ति सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और महर्षि बामदेव आश्रम के चारों तरफ पीपल बरगद आम जामुन सहित सैकड़ों फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाशय इंडस्ट्रीज के प्रो. उपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत पीपल का पौध लगाकर की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण ही हमारे जीवन का मूलभूत आधार है। यह हमारी बरसो पुरानी धरोहर है। हमें इस संजो कर रखना है। पौधरोपण जैसे पुनीत कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए, हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। एक वृक्ष 10 पुत्र समान है, इसलिए प्रकृति की और पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंवा प्रधान प्रतिनिधि बलवंत सिंह, कुमारगंज बाजार के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई गया प्रसाद अग्रहरी,संस्था के सदस्य शिवम सिंह,गौरव शर्मा, बृजमोहन, तुलसीराम,जीतू ,रोहित जयसवाल,आदि सदस्य मौजूद रहे।