अयोध्या। पूरा क्षेत्र के अंजना गांव में युवा पासी एकता मंच के संरक्षक भाजपा नेता काशीराम रावत की तरफ महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 132 गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। समाज के 75 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। भाजपा नेता काशीराम रावत ने कहा कि समाज के हर वर्ग के दुख सुख में रहकर उनके उत्थान के लिए लगातार प्रयास किया जाता रहा है। भीषण ठंड के दौरान गरीबों की सहायता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। समाज के गरीबा व पिछड़े वर्ग को विकसित करने के लिए अपनी सकरात्मक भूमिका का निर्वाहन करना चाहिए। युवा पासी मंच के पदाधिकारियों में संस्थापक व अध्यक्ष विकास पासवान, उपाध्यक्ष आकाश प्रियदर्शी, संरक्षक दीनानाथ पासी, डा बृजेश पासवान, शिवसंगम पासवान, सुभाष पासी बब्लू, अजय रावत अज्जू, कृष्णारावत, सबरजीत पासी, बाबूलाल पासी, राहुल पासी, राहुल चौधरी, डा केपी चौधरी, मीरा पासी, कंचन रावत, संदीप चौधरी, बाबा मंगल दास मौजूद रहे।
बिजली पासी की जयंती पर युवा पासी एकता मंच ने वितरित किया कम्बल
11
previous post