-पत्नी की विदाई को लेकर कोर्ट में चल रहा मुकदमा
रूदौली। कोतवाली क्षेत्र के मीनापुर फगौली गांव के पास आम के बाग में युवक की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार अहमदाबाद निवासी धर्मेन्द्र कुमार उम्र 24 वर्ष अपनी दादी को बताकर घर से निकला था लेकिन रात भर वापस नही लौटा ।
सुबह मीनापुर गांव के पास आम के पेड़ से उसकी लाश लटकती मिलने पर ग्रामीणों ने सूचना मृतक के चाचा राम दिनेश को दी।मौके पर पहुची पुलिस टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के चाचा दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि मृतक की की शादी पांच वर्ष पूर्व मीनापुर निवासी धर्मराज की पुत्री शैल कुमारी के साथ हुई थी जिसका मुकदमा चल रहा है।
इस सबंध में चौकी इंचार्ज दृवेश द्विवेदी ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।