जनौस का बरांव गांव में हुआ ब्रांच सम्मेलन
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा बरांव ब्रांच का सम्मेलन बरांव गांव में श्रीनिवास पांडेय के आवास पर उन्ही की अध्यक्षता में शुरू हुआ और अनिल वर्मा के संचालन में हुआ। पहले चरण में शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करके शुरू हुआ। मुख्य वक्ता के तौर पर जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर ने संगठन के उद्देश्य और सविंधान पर बात रखते हुए कहा कि आज युवाओं को अपने शिक्षा-रोजगार और अधिकार के लिए आगे आना होगा।और स्थानीय सवालों को लेकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।तभी एक शशक्त युवा संगठन बना कर संगठित होकर आंदोलन करें। सम्मेलन में कुल 22 डेलीगेट साथियों ने भाग लिया। सम्मेलन के अंत मे 11 सदस्यीय ब्रांच कमेटी का गठन किया गया जिसमे कमेटी ने कामरेड रिंकू निषाद को अध्यक्ष व मोहम्द हाफिज को सचिव चुना गया। सम्मेलन में अनिल वर्मा,श्रीनिवास,सुरेश,संदीप सोनी ,सरताज सहित और साथी मौजूद रहे।