अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन स्वरूप खेल कीट के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 विभ्राट चन्द्र ‘कौशिक‘, उपाध्यक्ष ‘राज्य मंत्री स्तर‘ उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल कीट वितरित किया। इस अवसर पर कौशिक ने कहा कि विगत की सरकारों के इसमें सक्रिय हिस्सेदारी न करने के नाते यह एक तरह से निष्क्रिय हो चुके थे। युवा कल्याण परिषद का पुर्नगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2019 में किया तथा प्रदेश के युवओ एवं युवतियांे को विकास के लिए खेल सामाग्री कीट की धनराशि स्वीकृत की एवं 25 करोड़ रू0 प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयंसेवक जवानो को ड्यूटी मद में देकर और शसक्त बनाया और मोदी ने ‘खेलो इण्डिया खेलो‘ के तहत यह पुरस्कार की खेल सामाग्री जिसमें फुटबाल, वाॅलीबाल, नेट, फुटबाल और वालीवाल में हवा भरने वाली मशीन, बच्चियों को कूदने वाली अच्छी किश्म की प्लास्टिक की रस्सी सहित 10 खेल सामाग्री आज वितरित किया जा रहा है। आज जनपद में लगभग 350 पंजीकरण हुये अगले वर्ष तक हम चाहतें हैं कि पंजीकरण की संख्या बढ़ाकर कम से कम एक हजार हो। ग्रामीण खेलो के प्रोत्साहन, नवजवान युवक-युवतियों के सर्वांगीण विकास शाररिक, मानसिक, बौद्धिक, नागरिक, गुणों के विकास के लिए विशेषकर ग्रामीण खेलो जैसे फुटबाल, तैराकी, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो आदि को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य कर रहें है। उन्होनें कहा कि विशेषकर ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर तीन एकड़ जमीन युवा कल्याण विभाग को उपलब्ध हो रही है वहां पर मिनी स्टेडियम और जहां छः एकड़ जमीन उपलब्ध हो रही है वहां एक बड़ा स्टेडियम बना करके बच्चों के शाररिक विकास दे रहें हैं। 70 प्रतिशत जिलों कीट वितरण हो चुका है अन्य जिलों में वितरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उन्होनें युवक मंगल दल जो निर्जीव हो चुका था उसको प्रदेश में आगे बढ़ाने का कार्य किया, जिससे हमारे बच्चों को खेल-कूद के क्षेत्र में अवसर मिलेगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad खेल कीट युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …