वाहन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, साथी गम्भीर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। चौरे पेट्रोल पंप के पास हाईवे के किनारे साइकिल खड़ी कर दो लोग आपस में बात चीत करते समय पीछे से तेज गति से आ रही वाहन की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि उसका 19 वर्षीय साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चौरे पुलिस चौकी अंतर्गत हाईवे मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार को चार पहिया वाहन की चपेट में आकर बात कर रहे 35 वर्षीय राज कुमार यादव पुत्र राम बहादुर निवासी परोमा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि साइकिल सवार अमरजीत कनौजिया पुत्र स्व राम धीरज निवासी बरहूपुर गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

शिशु की रहस्यमय मौत से कोहराम

बीकापुर। बीकापुर थाना के ग्राम पंचायत खजुरहट चार माह के एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की अचानक और रहस्यमयी मौत से गांव में कोहराम मच गया। उसे देखने लोग उमड़ पड़े। रहस्यमय बुखार तो कोई मष्तिष्क ज्वर से बच्चे की मौत होने की आशंका जता रहे थे। अधिकांश ग्रामीणों का कहना था कि मासूम की मौत बुखार से हुई। लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नही की है। रहस्यमय बुखार की बात से लोग सहम गए हैं। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक धर्मेन्द्र कुमार उसका पुत्र हैं। कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज स्थानीय बाजार में झोलाछाप से करा रहे थे। हालत में सुधार न होने पर परिजन के द्वारा सीएचसी बीकापुर लाया गया। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़े  कंपोजिट विद्यालय गंजा के 200 बच्चों का भविष्य अधर में, ग्रामीणों में आक्रोश

बुखार पीड़ित युवक जिला चिकित्सालय रिफर

बीकापुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊ के चौहान पुरवा निवासी बीस वर्षीय युवक रहस्यमय बुखार से पीड़ित को परिजन के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाए, जहां चिकित्सक राम मणि शुक्ला ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मऊ निवासी राजेश कुमार पुत्र राम कृपाल कई दिनों से बुखार से पीड़ित का उपचार एक झोलाछाप डॉक्टर से करवा रहे। आराम होने के बजाय हालत गंभीर होने पर परिजन के द्वारा सीएचसी बीकापुर लाया गया। जहां चिकित्सक आर एम शुक्ला ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya