-कृषि विश्वविद्यालय ने विश्व परिवार दिवस पर आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत् विश्व परिवार दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार को जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने आज इस अवसर पर कहा कि मनुष्य जिस परिवार में जन्म लेता है उसी से उसकी पहचान होती है, परिवार वह कड़ी है जो सब को एक सूत्र में जोड़े रखती है, जो हर सुख दुख में साथ देते हैं। डॉ सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और इनसे दूर ना रहे। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं निर्देश पर ग्राम- बिरौली झाम में परिवार के महत्व पर विश्व परिवार दिवस की पूर्व संध्या पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया । इस अभियान की अध्यक्षता अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डॉ देवाशीष नियोगी द्वारा की गई ।
डॉक्टर नियोगी ने परिवार में एकजुटता बनाए रखने, सुदृढ़ बनाने एवं परिवार की महिला के सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कुलपति महोदय को इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए आभार भी व्यक्त किया। जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी स्वस्थ परिवार, शिक्षित परिवार एवं ग्रामीण परिवेश में तकनीकी का महत्व पर अपने विचार साझा किए । इस जागरूकता अभियान में लगभग 150 से अधिक ग्रामीण महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों ने प्रतिभाग कर इस जागरूकता अभियान को सफल बनाया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का थीम “परिवार और शहरीकरण“ है। इसका उद्देश्य परिवार पर पड़ने वाला शहरीकरण के प्रभाव पर चर्चा करने का है। एकाकी परिवार की बढ़ती संख्या और शहरीकरण के कारण भावनात्मक निकटता पर पड़ने वाली स्वतंत्रता से लेकर इस दिन विषय की विभिन्न विधाओं का पता लगाया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर देवनारायण पटेल, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉक्टर सुप्रिया अरोरा एवं छात्र-छात्राओं आदि ने विशेष योगदान दिया । कार्यक्रम के अंत में पूर्व ग्राम प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी ग्रामीणों से परिवार में समन्वय बनाते हुए एकजुटता का आह्वान किया।