-शहीदे आजम भगतसिंह ,सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जनौन ने आयाजित किया रक्तदान शिविर
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा आज जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में 11 बजे से 23 मार्च शहीदे आजम भगतसिंह ,सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस के पूर्व संध्या पर आज जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में 11 युवाओं ने रक्तदान किया और 15 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। शिविरि का उद्घाटन नन्द कान्वेंट के प्रबंधक राजेश नन्द जी व कामरेड रामदुलारे यादव के संयुक्त तत्वाधान में किया। रक्तदान शिविर के मुख्यआतिथि प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। शिविरि में युवाओं ने बड़े उस्ताह पूर्वक रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिविर का उद्घाटन करते हुए नन्द कान्वेंट के प्रबंधक राजेश नन्द ने कहा कि आजादी के बाद आज तक देश की सरकारों की नीति व नियत साफ न होने से गरीब, मजदूर, किसान और नौजवानों के शोषण ही किया है। सरकारों ने इन लोगो का आर्थिक,मानसिक व शारीरिक शोषण ही किया है।जिससे शहीद भगतसिंह और उनके बिचारों का अपमान हुआ है।ऐसे में संगठन की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है और उनके सपने को साकार करने पर बल दिया है। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आज देश मे हजारों गरीब,किसान,मजदूर ,महिलाएं खून के अभाव में दम तोड़ देती है।जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रक्तदान करने की परंपरा कायम रखने का एक स्वर में संकल्प लिया।क्रांतिकारियों ने देश के लिए कुर्बानी दिया है आज हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि शहीदों के सपने को पूरा करने के लिए आगे आना होगा। जनौस के जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान करने वालों में आनंद सिंह,सर्वेश सिंह प्रिंस,कुंभिया के पूर्व प्राधान कामरेड अमरकेश आजाद,जिला कमेटी सदस्य कामरेड जसपाल निषाद,जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,कामरेड विशाल,कामरेड शोएब अहमद,अनिता श्रीवास्तव, कामरेड मुकेश श्रीवास्तव, कामरेड महावीर पाल,अन्नू ने किया। कार्यक्रम में किसान नेता तारुन दिवतीय से जिला पंचायत के पद के प्रत्याशी कामरेड अशोक यादव,जनौस मण्डल प्राभारी व मया चतुर्थ पद के प्रत्याशी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड शिव कुमार श्रीवास्तव पल्लन,कामरेड रामदुलारे यादव,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।