भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में प्रैक्टिस पर रोक से आक्रोश
अयोध्या। भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में प्रैक्टिस पर रोक से आक्रोशित युवाओं ने सोमवार को स्टेडियम के बाहर प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया। मामले की खबर पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने आक्रोशित युवाओं को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर शांत कराया और यातायात को बहाल कराया।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के मुख्यमंत्री काल में मसौधा विकासखंड के डाभासेमर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की नींव रखी गई थी। हालांकि कई वर्ष बीतने के बावजूद अभी यह स्टेडियम व्यावहारिक रूप से प्रयोग में नहीं आ रहा है। सेना अथवा अन्य भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण की तैयारी में जुटे आसपास के क्षेत्र के युवा रोज यहां दौड़ लगाने और कसरत करने के लिए आते हैं। रोज की तरह सोमवार की सुबह आसपास के युवक डाभासेमर स्थित भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचे तो मुख्य द्वार पर मौजूद कर्मियों ने युवको को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया। बताया कि प्रशासन की ओर से भीतर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इसके बाद युवा आक्रोशित हो गए और सामने से गुजर रहे प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया। खबर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला मौके पर पहुंच गए और युवाओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने लगे। रोड जाम की खबर प्रशासन को लगी तो पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा तथा सम्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। इसके बाद प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का आवागमन बहाल हो पाया।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश राय ने बताया कि आक्रोशित युवाओं को समझा बुझा और आश्वासन देकर शांत कराया गया है। हाईवे पर यातायात को बहाल करा दिया गया है। बोले बताया कि जिला अधिकारी को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि न्यूनतम शुल्क पर युवाओं को प्रैक्टिस और खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए मैदान उपलब्ध कराया जाए।