अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पटखौली में ससुराल आए युवक ने खाया सल्फास खा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रिंकू मौर्या पुत्र रामचंद्र मौर्य नवासी कुरावन पारा जो अपने पूरे परिवार के साथ हरियाणा में रहता था रविवार को अपने ससुराल आया था। सास भगवत देई ने बताया कि सोमवार की सुबह रिंकू बाइक से कुचेरा बाजार गया था जहां से वापस आते समय झील के पास रिंकू ने फोन करके बताया कि मेरी तबीयत खराब है अब हम बचेंगे नहीं ससुराल वालों द्वारा दोपहर 12ः00 बजे से लेकर शाम 5ः00 बजे तक दो प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से आज शाम 5ः50 पर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डा. वीरेन्द्र वर्मा ने मृतक घोषित करते हुए शव को मर्चरी में रखवा कर कोतवाली नगर पुलिस मेमो भेज दिया गया है। ड. वर्मा ने बताया कि मृतक युवक सल्फास खाए हुए था।
ससुराल आए युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
7
previous post