अयोध्या। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के गुजरात राज्य ने प्रादेशिक पदाधिकारी अनन्त परमार का स्थानीय साकेत इकाई ने जिले में आगमन पर जोरदार स्वागत किया। उसके बाद श्री परमार को अयोध्या का धार्मिक भ्रमण भी कराया गया। मंगलवार की सुबह अयोध्या पहुचे श्री परमार के स्वागत के दौरान साकेत इकाई के चेयरमैन अनूप मल्होत्रा,अध्यक्ष अनुराग वैश्य, उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय, सचिव अनुज वैश्य, प्रशांत केसरवानी और विवेकानंद पांडेय,अरविन्द अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने श्री परमार और उनके साथ आये सदस्यों को अयोध्या की ऐतिहासिकता और धार्मिकता से रूबरू कराया। श्री परमार ने कनक भवन, श्री राम जन्मभूमि, बिरला धर्मशाला, जैन मंदिर, राजघाट, कंपनी गार्डन स्थित गुप्तार घाट सहित कई ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान साकेत महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने श्री परमार और उनके परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया । अपने स्वागत और अयोध्या भ्रमण से अभिभूत श्री परमार ने अयोध्या की संस्कृति सभ्यता और सहृदयता की सराहना की। श्री परमार के साथ अनिता परमार, लन्दन निवासी भाई शैलेश, नेहल शैलेश परमार व प्रमिलाबेन मौजूद रही।
अनंत परमार का यूथ हॉस्टल ने किया स्वागत
54
previous post