यूथ हॉस्टल ट्रेकिंग दल का हुआ स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भ्रमण दल ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, चोपता वैली, तुंगनाथ, हरिद्वार ऋषिकेश में प्रकृति से सहचर्य होने का प्राप्त किया अनुभव

अयोध्या। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ट्रैकिंग दल के केदारनाथ ट्रैकिंग से वापस अयोध्या लौटने पर भव्य स्वागत हुआ। भ्रमण दल ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, चोपता वैली, तुंगनाथ, हरिद्वार , ऋषिकेश आदि स्थानों का भ्रमण कर प्रकृति से सहचर्य होने का अनुभव प्राप्त किया।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए यात्रा समन्वयक आशीष महेंद्रा ने बताया कि इस भ्रमण दल में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई के 16 सदस्य शामिल रहे। जिन्होंने भगवान भोले शंकर की कृपा से केदारनाथ में रुद्राभिषेक किया और उसके पश्चात बद्रीनाथ धाम में कर्पूर आरती में सभी सदस्यों ने शामिल होकर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त किया। तप्त कुंड में स्नान कर अलकनंदा के तट पर पित्रो की शांति के लिए विशेष पूजन अर्चन भी किया। ट्रैकिंग टीम ने चोपता वैली में प्रकृति के अद्भुत अविस्मरणीय नजारों का आनंद लिया तथा विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर तुंगनाथ की ट्रैकिंग की।

ट्रैकिंग दल के अयोध्या वापस लौटने पर इकाई कोषाध्यक्ष प्रशांत केसरवानी एवं आजीवन सदस्य विवेक जैन के नेतृत्व में यूथ हॉस्टलरों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनुराग वैश्य ने सभी को यूथ हास्टल से जोड़ने का आवाहन किया । जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

ट्रैकिंग दल में साकेत इकाई के अध्यक्ष अनुराग वैश्य ,उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय,सचिव अनुज भज्जा, गोविल जायसवाल,अमित चौरसिया, के.के., शिशिर पांडेय,शुभम रघुवंशी,अंकुर खरे,राज गुप्ता,अमित रस्तोगी,अंशुल खरे, रजनीश श्रीवास्तव,अनुरोध कुमार आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya