-वार्षिक मिलन समारोह में सम्मानित किए गए हॉस्टलर
अयोध्या। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया अतुल्य भारत से सभी को परिचित कराती है। हिमांचल की पहाड़ियों हो अथवा दक्षिण के कुर्ग की, बंगाल का सुन्दर बन हो या गुजरात का रन। सभी स्थानों पर बहुत ही अच्छे ढंग से इन जगहों पर यूथ हॉस्टल की मदद से घूमा जा सकता है। उक्त विचार एसोसिएशन की स्थानीय साकेत इकाई द्वारा सिविल लाइंस स्थित होटल में आयोजित वार्षिक मिलन समारोह में प्रादेशिक उपाध्यक्ष व इकाई चैयरमैन अनूप मल्होत्रा ने व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता अनुराग वैश्य ने की।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए इकाई सचिव ने बताया कि होली के पश्चात इस प्रकार का वार्षिक उत्सव आयोजित किया जाता हैं जिसमे वर्ष पर्यन्त किये गए कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु विवेक जैन, सरयू वेट लैण्ड ट्रैकिंग के लिए आज़ाद सिंह, श्रृंगी ऋषि रीवर बैंक ट्रेकिंग के लिए अनूप मलहोत्रा, दिव्य दीपोत्सव के लिए प्रशान्त केसरवानी, रक्तदान शिविर हेतु अनुज वैश्य को सम्मानित किया गया । वर्ष का बेस्ट ट्रैकर सम्मान आजीवन सदस्य भारती पाठक को प्रदान किया गया।
इस मौके पर आयोजित खेल में संगीता जयसवाल, अंश कुमार जायसवाल,वैशाली जैन,ज्योति रस्तोगी,अनय महेंद्रा,एवं सात्विक जायसवाल को स्थान प्राप्त होने पर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक गोविल जायसवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।समारोह में यूथ हॉस्टल द्वारा मई जून माह में आयोजित होने वाले सार पास ट्रेकिंग,चंदरखानी पास ट्रेकिंग, डलहौजी, डोभी नेचर स्टडी शिविर के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।
वार्षिक मिलन समारोह में मुख्य रूप से नवनीत रस्तोगी, आशीष महेन्द्रा,अमित रस्तोगी, विशाल अग्रवाल,राजन कुमार,शुभम रघुवंशी,शीतला पाण्डेय, निधि महेन्द्रा,भारती वैश्य,रेनू रस्तोगी, प्रियांशी व परी आदि मौजूद रही।