-वार्षिक युवा सम्मेलन में साहसिक यात्राओ को मिला प्रोत्साहन
अयोध्या। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वार्षिक युवा सम्मेलन में बेस्ट ट्रैकर का सम्मान कर युवाओं को साहासिक क्रियाकलापों हेतु प्रोत्साहित दिया । इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए साकेत इकाई सचिव अनुज भज्जा ने बताया कि वार्षिक युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के प्रादेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता अनुराग वैश्य ने की। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय भी मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा चुके ट्रैकर धनंजय तिवारी, विजय कुमार तिवारी, भारती पाठक और प्रशांत केसरवानी ने वर्ष 2020-21 में ट्रैकिंग अभियानों में प्रतिभागिता के अनुभवों से सदस्यों को परिचित कराया तथा सभी का सम्मान किया गया। इस मौके पर बीएनकेबी महाविद्यालय,अकबरपुर में प्राचार्य पद को सुशोभित करने के लिए आजीवन सदस्य डॉ शुचिता पांडेय को सम्मानित किया गया व आजीवन सदस्य भारती पाठक के संस्मरण “ घुमक्कड़ “ का विमोचन अतिथियों ने किया । वही लकी ड्रा में पांच बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया । मुख्य अतिथि श्री मल्होत्रा ने नए सदस्यों को राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त सदस्यता कार्ड सौपे। वर्ष 2021-22 में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक रहे आजाद सिंह, दिव्य दीपोत्सव आयोजन में बेहतरीन समन्वय के लिए प्रशांत केसरवानी एवं अनुराग वैश्य, स्थापना दिवस पर आयोजित हेरिटेज वॉक के सफल संयोजन के लिए अनुज कुमार वैश्य तथा ढेमवा वाटर सेलिंग के बेहतरीन संयोजन के लिए विवेक जैन को सम्मानित भी किया गया। समारोह का सफल संयोजन बर्ड मैन आज़ाद सिंह ने किया।
समारोह में नवनीत रस्तोगी, अभिनव सिंह राजपूत,पूजा सिंह, कीर्ति श्रीवास्तव,निर्मल कुमार सिंह,निखिल कुमार वर्मा, वैशाली जैन, रेनू रस्तोगी,भारती वैश्य वीना सिंह, गिरीश चंद्र वैश्य, आरबी ठाकुर, मंजूर खान,एकता टंडन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।