अयोध्या। जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत हो गई। मामले की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी की ढुलाई के काम में लगी थी।शाम लगभग 4ः00 बजे हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल मजदूर अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। इसी दौरान उसी ट्रैक्टर ट्राली ने मजदूर को रौंद दिया। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय सत्यम यादव पुत्र संतराम निवासी उरुवा वैश्य पूरे भैदी सराय थाना इनायतनगर के रूप में हुई है। मामले की खबर पर आसपास के लोगों का मजमा एकत्र हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शनिवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंगटनगंज के पास हुए हादसे में एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हुई है। इनायत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उन्होंने बताया कि परिवारी जनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर इनायत नगर पुलिस को विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
28
previous post