अयोध्या। सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित चंद्रा हीरो बाइक एजेन्सी का एक कर्मी बाथरूम में गया, काफी देर होने पर जब कर्मी बाहर नही आया तो एजेन्सी के अन्य कर्मियों ने बाथरूम में जाकर देखा तो कर्मी अभिषेक शर्मा वहां गिरा पड़ा था। जिसे उसी हालत में एजेंसी कर्मियों ने लाकर जिला में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एजेन्सी में हड़कम्प मच गया और धीरे धीरे जिला अस्पताल में जमघट लग गया। घटना सूचना कर्मचारियों ने एजेन्सी मालिक चन्द्र गुप्ता व उनके पुत्र तरुण गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार को ढ़ांढस बंधाया।
बाइक एजेंसी के बाथरूम में गिरा युवक, मौत
8
previous post