गोताखोंरो की मदद से शव को तलाशने में जुटी पुलिस
रुदौली । कोतवाली रुदौली के कैथी गाँव के समीप से गुजरी घाघरा नदी में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुँची पुलिस गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से शव को तलाशने में जुटी है ।खबर लिखे जाने तक युवक का सुराग नही लग सका था । जानकारी के अनुसार राम जीत पुत्र प्यारे लाल निवासी बहोरिक पुर अपनी बहन के यहां सुलेम पुर मजरे उधरौरा में 10 दिन पूर्व आया था। बीती रात लगभग नौ बजे से युवक का कही अता पता नही था ।शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा युवक का झोला व सदरी नदी के किनारे देखा गया। जिसको लेकर ग्रामीण द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक नदी में डूब गया है । ग्रामीणों की सुचना पर सी ओ अमर सिंह तहसीलदार शिव प्रसाद व कोतवाल विश्वनाथ यादव हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुँच कर जानकारी हासिल करते हुए गोता खोरो व जलपुलिस को बुलाकर नदी में काफी खोजबीन कराई लेकिन युवक का कही पता नही चल सका ।चैकी इंचार्ज शुजागज राजेश मिश्रा ने बताया की नदी में जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है लेकिन व्यक्ति का अभी पता नही चला है।