अयोध्या। युवा दिवस की पूर्व संध्या पर जिला हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक परिसर में युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पर मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी राजेश चौबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला सेना की अध्यक्ष भारती सिंह व उच्च न्यायालय की अधिवक्ता ज्योत्सना श्रीवास्तव जी मौजूद रही। वही शिविर की अध्यक्षता विकास सोनकर ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युवाओं का आदर्श बताते हुए आज के युवाओं से उनके पद चिन्हों पर चलने का अपील किया। रक्तदान शिविर में दो दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया। अपने संबोधन में संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि रक्तदान कलयुग का सबसे बड़ा दान है। इस दान से जहा किसी को जीवनदान मिलता है वही दूसरी ओर रक्तदाताओं में प्रतिरोधन क्षमता की बृद्धि होती है और हार्ट, बीपी व ब्लड संबधित बीमारियों से खतरा कम रहता है। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने कहा स्वामी विवेकानंद जी ने खेल की वकालत करते हुए कहा था कि भारत वर्ष को आज गीता की उतनी आवश्यकता नही है जितना कि फुटबाल व उसके मैदान की है लेकिन अफसोस की बात है कि उत्तर प्रदेश में शारीरिक शिक्षक/खेल शिक्षकों नियुक्ति अभी तक नही हो पाया है।
कोषाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा ने कहा कि जरूरतमंद व असहाय लोग संस्था से संपर्क कभी भी करके निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है और ब्लड का निर्माण किसी फैक्ट्री में नही होता लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को नियमति रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वालों में करुणा शंकर मिश्र, दुर्गेश सिंह, दुर्गेश दुबे, अतुल मिश्र, अमन सिंह, हरिओम सिंह, सती प्रसाद, राम भिखारी चौधरी, शैलेन्द्र तिवारी, शिवम चौरसिया, ऋग्वेद गुप्ता, सुरेंद्र यादव, परवेश यादव, अमन गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, सुजीत अरोड़ा, सौरभ निषाद, दिलीप दुबे, भारत गुप्ता, आदर्श चौबे आदि शामिल रहें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ध्यानचंद खेल उत्थान समिति युवाओं ने किया रक्तदान स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …