संकल्प संस्थान द्वारा देश के वीर जवानों के सम्मान में साप्ताहिक रक्तदान शिविर का आयोजन

अयोध्या। संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू के संयोजन में दीपावली के अवसर पर जिला अस्पताल अयोध्या में देश के वीर जवानों के सम्मान में साप्ताहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।आज रक्तदान शिविर में एक दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर देश के वीर जवानों को दीपावली पर अनूठी मिसाल और सम्मान पेश किया। संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि इस दीपावली पर देश के हर जिम्मेदार नागरिक का ये फर्ज बनता है कि हमारी दीपावली के दीये रोशन करने के लिए सरहदों पर मौजूद हमारे देश के वीर जवानों और उनके परिवार के सदस्य रक्त के अभाव में कही भटकने न पाए।
देश के सभी नागरिकों का ये नैतिक कर्त्यवय है कि इस दीपावली पर रक्तदान करने का संकल्प ले और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करें जिससे किसी के घर का दीपक रक्त के अभाव में बुझने न पाए। रक्तदान करने वालो में,अक्षत पाण्डेय,अब्दुल कादिर,अवधेश यादव, पुनीत सिंह,अजीत गौड़,रणविजय सिंह,अशोक,विजय वर्धन,सुजीत मौर्य मनीष पांडेय,नीरज प्रकाश,राहुल जीवानी,शैलेन्द्र चौधरी, दीपक यादव, योगेंद्र तिवारी,जुगनू यादव ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में,ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर डी सिंह अंकित दुबे,मो शाहीक,ओम नारायण दुबे,विष्णु पाण्डेय,आर के यादव आदि मौजूद रहे।