जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान युवक की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा गांव के छत्तर पाठक का पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के दौरान 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इनायतनगर पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तर पाठक का पुरवा निवासी राजू पाठक और नरेंद्र पाठक के बीच जमीनी विवाद को लेकर आए दिन मारपीट हुआ करती थी। बीते पखवाड़े पूर्व कुचेरा बाजार में राजू पाठक पुत्र स्वर्गीय हनुमान पाठक को नरेंद्र पाठक ने अपने साथियों के साथ सरेराह जमकर मारा पीटा था। मारपीट में राजू पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम हमलावरों में से एक युवक को पकड़कर थाने भी ले गई थी किंतु इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मामले में बिना कोई प्रभावी कार्यवाही किए ही आरोपी युवक को अभय दान दे दिया था।

जिसका परिणाम रहा कि आरोपी पक्ष नरेंद्र पाठक सहित और उनके साथियों के हौसले बुलंद हो गए और बीते शुक्रवार की देर रात नरेंद्र पाठक ने अपने साथियों के साथ राजू के घर पर धावा बोल दिया। मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में 42 वर्षीय राजू पाठक एवं दूसरे पक्ष से नरेंद्र की पत्नी शोभावती पाठक उम्र करीब 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल राजू पाठक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख राजू पाठक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुछ ही देर बाद इनायत नगर पुलिस थाने की सरकारी जीप से 60 वर्षीय महिला शोभावती को भी इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। महिला को भी मारपीट में आई गंभीर चोटों के आधार पर सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायल राजू पाठक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसे भी पढ़े  महापौर के निरीक्षण में खुली जलकल विभाग की पोल

घटना के बाद गांव सहित क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पखवारे पूर्व राजू पाठक के साथ कुचेरा बाजार में दिनदहाड़े हुई हमले की घटना में इनायत नगर पुलिस प्रभावी कार्यवाही की होती तब शायद राजू की जान बच सकती थी। ग्रामीण राजू पाठक की मौत में जहां एक ओर उनके गांव के हमलावरों को कसूरवार ठहरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इनायतनगर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाते हुए पुलिस को घटना के प्रति जिम्मेदार बता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे दिलीप कुमार पाठक की तहरीर पर 5 लोगों पेशकार, नरेंद्र, नकुल, सतीश और दूधनाथ के खिलाफ धारा 147, 148, 304, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हालांकि मामले में भी किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya