विधायक राम चन्द्र यादव ने परिजनों को बंधाया ढांढस
रूदौली । तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर में एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बुधवार को रुदौली विधानसभा के असन्दरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर में शिवा निषाद पुत्र राम सुरेश निषाद उम्र 18 वर्ष की बिजली का करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि शिवा पंखे का स्विच आन कर रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।परिवार का इकलौता लड़का था।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव तत्काल मृतक के गांव रसूलपुर पहुँच कर परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया।इस दौरान विधायक ने परिवार पर असहनीय दुःख को देखकर खुद के आंसू नही रोक पाए।विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,कुलदीप मौर्या, राम सुरेश गुप्ता प्रधान,महेश यादव बीडीसी,विजय कोटेदार,देवीदीन सहित ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।