अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुशमाहा फतेहपुर में पेड़ काटते वक्त बिजली के पोल की चपेट में आये युवक की पोल गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान नागेश्वर द्वारा कुशमाहा में नाली का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं नाली निर्माण में व्यवधान पड़ने वाले लिपस्टिक का पेड़ आ रहा था जिसे ग्राम प्रधान द्वारा कटवाते वक्त नवनिर्माण बिजली का पोल अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से पोल के पास खड़े 22 वर्षीय अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हीरालाल निवासी कुशमाहा कोतवाली अयोध्या की मौत हो गई। घायल अवस्था मे युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशीष पाठक ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जिसकी लखनऊ जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना काफी देर बाद प्राप्त हुई है फिर भी सूचना पर दर्शन नगर चौकी इंचार्ज अपने हमराही समेत घटनास्थल पर पहुंचे परंतु दुर्घटना की कोई शिकायत अभी परिजनों द्वारा पुलिस को नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
6
previous post