अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध मरीमाता मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र को लेकर चल रहे उत्सव के दौरान शनिवार की रात डांडिया नृत्य कर रहा एक युवक विद्युत स्पर्शाघात का शिकार हो गया। जिला अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया कि नवरात्र पूजा को लेकर मरी माता मंदिर परिसर में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में शहर और आसपास के तमाम लोग शामिल थे। नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी का रहने वाला 25 वर्षीय वियज कश्यप पुत्र शिवकुमार भी अपने हित मित्र तथा रिश्तेदार के साथ डांडिया नृत्य में शामिल था। देर रात लगभग 11ः30 बजे अचानक विजय कश्यप करंट की चपेट में आ गया। उसके जीजा अजय कश्यप ने उसे 12ः05 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सक ने विजय को मृतक घोषित कर दिया। चर्चा है कि नंगे पांव डांडिया नृत्य कर रहा युवक सजावट आदि के लिए फैलाए गए तारों की चपेट में आ गया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजन शव को जबरदस्ती लेकर चले गए । मेमो पुलिस को भिजवाया गया है। मीरनघाट चौकी प्रभारी शिवानंद यादव ने बताया कि मामले की जानकारी पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक कैसे करंट की चपेट में आया, इसकी छानबीन की जा रही है।