रूदौली विधायक ने परिजनों को बंधाया ढ़ांढस
रूदौली। कोतवाली क्षेत्र में तालाब में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी। वह मछलियां पकड़ने गया था। उसका शव दो घंटे बाद तालाब से निकाला गया मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ासादात गांव के निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश पुत्र राम किशोर रावत सोमवार को गांव के पश्चिम एक तालाब में मछली पकड़ने का जाल लगाया था। जब वह तालाब से जाल निकालने गया तभी वह डूबने लगा।सूचना पर पहुँचे ग्रामीणों ने काफी देर बाद युवक को तालाब से बाहर निकाला।लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी व 7 वर्षीय पुत्र चंदन का रोरो कर बुरा हाल है।इस दुखद घटना की जानकारी होते ही मृतक के घर पहुचे क्षेत्रिय विधायक रामचन्द्र यादव ने पीड़ित परिजनो को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
दीवार गिरने से एक घायल
रुदौली । कोतवाली अंतर्गत भेलसर गांव में सोमवार की सुबह बारिश के दौरान दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर एक बालक घायल हो गया।हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आये ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला और आनन फानन में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।जहाँ पर चिकित्सक ने बताया की बच्चे की पैर की हड्डी टूट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह समय लगभग 9 बजे कोतवाली रुदौली के भेलसर गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र पियारे लाल उम्र 6 वर्ष घर पर खाना खा रहा था उसी दौरान पानी पीने के लिए नल पर गया जैसे ही नल चलाया बारिश से तर बतर दीवाल उसी के ऊपर गिर गई जिसमे दब कर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।चीख पुकार सुनकर आये ग्रामीणों ने मलबे में दबे आशीष कुमार को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।