-मलेथूकनक स्टेशन से उत्तरी छोर की घटना
बीकापुर। अज्ञात कारणों से एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद हुई। लोगो के मुताबिक रेल की पटरी से कटने वाला युवक सुरेश निषाद (30) पुत्र राम उदित है। जो रामपुर परेई बीकापुर नगर पंचायत का निवासी है।
दोपहर बाद टहलते हुए अयोध्या-सुल्तानपुर रेल खण्ड के मलेथूकनक रेलवे स्टेशन से उत्तरी छोर पर पहुंचा था। थोड़ी समय के बाद ही अयोध्या से इलाहाबाद की तरफ जा रही ट्रेन से कट कर जान दे दी। कुछ समय बाद उधर से निकलने वालों का ध्यान गया। युवक के ट्रेन से कटने की खबर फैलते ही भारी भीड़ जमा हो गई।
पहचान के बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी विवाद से इनकार किया है। सूचना पर पहुंची बीकापुर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की है।
 
			         
														