17 सितम्बर को होगा आयोजन
अयोध्या। सेवाज्ञ संस्थानम एवं डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में युवा धर्मसंसद का आयोजन 17 सितम्बर अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में सम्पन्न होगा। आयोजन का उद्देश्य 21वीं के परिवेश मेंपरम्परा और आधुनिकता के बीच मानव-मूल्यों को पहचानने और जीनेकी दिशा मेंव्यावहारिक विमर्शस्थापित करना है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी व योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है आमंत्रण
-सेवाज्ञ संस्थानम् के संरक्षक आचार्य मिथिलेश नन्दिनीशरण व अवध विवि के प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उद्घाटन हेतु रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। देशव्यापी ऑनलाइन पंजीकरण के मध्यम से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। भोजन और आवास के साथ उनको प्रमाण पत्र, सेमिनार किट और प्रतीक चिन्ह दिये जायेंगे।
देश के अनेक शिक्षण संस्थानों और अन्य वैचारिक अधिष्ठानों के विद्धान्विचारक सम्मिलित होकर अपना उद्बोधन देंगे। दो दिवसीय आयोजन में दो व्याख्यान सत्र, दो संवाद सत्र और उद्घाटन और समापन के स्वतंत्रत सत्र होंगे। विचार मंथन प्रारम्भ होने से पूर्व श्रीराम अयोध्या धर्मविज्ञान, योग एवं अध्यात्म आधारित प्रदर्शनी का आयोजन संस्थान द्वारा मुख्य सभागार के गैलरी में कराया जा रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन 17 सितम्बर को प्रातः 10 बजे तथा समापन 18 सितम्बर को सांय 6 बजे सुनिश्चित हुआ है।