– डाभासेमर स्टेडियम में न घुसने देने को लेकर हुए आक्रोशित
अयेध्या। डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरष्ट्रीय स्टेडियम डाभासेमर में सेना में दो वर्षों से भर्ती नहीं होने को लेकर तैयारी कर रहे 13 जनपद के युवा एकत्र हुए और जनपद मुख्यालय पर जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वाले थे। इस बीच स्टेडियम में युवाओं को नहीं जाने दिया गया तो युवा आक्रोशित हो गए और प्रयागराज हाइवे जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी अयोध्या व पूराकलंदर पुलिस पहुंची। मार्ग खुलवाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया तो युवा शहर की तरफ नारेबाजी करते हुए चले गए।
बताते चलें कि लगभग दो वर्षों से सेना में भर्ती नहीं हुई, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं। युवाओं ने कहा कि दो वर्ष से भर्ती नहीं हुई। हम लोग तैयारी कर रहे हैं। हमारी उम्र निकल जाएगी, जिससे हम भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे। अयोध्या, अंबेडकरनगर, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी सहित 13 जनपद के युवा बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय कीड़ा संकुल डाभासेमर में एकत्र हुए। उनका यह विचार था यहीं से एकत्र होकर जिला मुख्यालय पर जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। युवा स्टेडियम के पास एकत्र होकर स्टेडियम में जाना चाहते थे लेकिन स्टेडियम के कर्मचारियों ने उनको अंदर नहीं जाने दिया और उनको भगाने लगे। इससे युवा आक्रोशित होकर अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बैठ कर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे।
सूचना मिलते ही पूराकलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक विजयसेन सिंह दल बल के साथ पहुंचे। फिर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवा मार्ग जाम नहीं हटा रहे थे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसके बाद सभी युवा शहर की तरफ भाग गए। प्रदर्शन से प्रयागराज हाइवे पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूराकलंदर थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर पहुंचे तो युवा लगभग आधा घंटा से प्रयागराज हाइवे जाम किए हुए थे। मना करने पर नहीं मान रहे थे बल्कि वह पुलिस पर आक्रामक हो गए तो पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा।