-अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर हुई दुर्घटना
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या- प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक कुचल गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
ह्रदयविदारक दुर्घटना गुरुवार को रामजी समोसा की दुकान के निकट हुई। लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार सतीश पांडे पुत्र श्याम नारायण पांडे आयु लगभग 30 वर्ष निवासी मलिकपुर थाना पूरा कलंदर को चपेट में ले लिया। रफ्तार तेज होने के कारण चालक ट्रैक्टर ट्राली को काबू नहीं कर सका। जिससे बाइक सवार पहियों के नीचे दब गया।
किसी की सूचना पर पहुंचे मृतक के चाचा रामनारायण पांडे गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे जिला चिकित्सालय ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष पाठक ने सतीश पांडे को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। फार्मेसिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ने कोतवाली नगर पुलिस को पोस्टमार्टम कराए जाने का मेमो भेज दिया। वहीं मौत होने की सूचना पर घर मे कोहराम मच गया है।