मौत की अफवाह के बाद बेकाबू हुए अभ्यर्थी, जमकर की तोडफोड़ , स्थिति सम्भालने के लिए बड़ी संख्या में तैनात की गयी फोर्स
अयोध्या। डोगरा रेजीमेंटर सेंटर में भर्ती मेला के तीसरे दिन दौड़ लगा रहे एक युवक के बेहोश होकर गिर जाने के बाद सैकड़ो अभ्यर्थी उसे रौंदते हुए निकल गये उसी समय अफवाहों का बाजार गर्म हुआ जिससे बेकाबू अभ्यर्थियों की भीड़ ने प्रधान डाकघर के आसपास जमकर तोड़फोड किया। पुलिस प्रशासन के हाथ पांच फूल गये और बड़ी तादात में पीएसी, पुलिस व अर्धसैनिक बल बुला लिया गया और घंटो मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ।
दौड़ के दौरान कुचले अभ्यर्थी दीपक चेहार सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सलेमाबाद थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा को पुलिस ने लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। दूसरी ओर हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने यह अफवाह फैलाया कि सेना के रंगरूट द्वारा डंडे से मारे जाने के बाद एक अभ्यर्थी की मौत हो गयी है इसबात को लेकर सेना के अधिकारी और जवान घंटो परेशान रहे और पुष्टि के लिए जिला चिकित्सालय मर्चरी और थानों की गणेश परिक्रमा करते रहे परन्तु किसी भी व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं हो पायी है। वहीं हंगामा के कारण प्रधान डाकघर के सामने स्थित मैथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
फिलहाल डोगरा रेजीमेन्टल सेंटर में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में पहुंचे युवकों ने सोमवार की रात से शहर के सिविल लाइंस इलाके में जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने कुछ सार्वजनिक स्थलों की बाउंड्री को तोड़ दिया तो कई लोगों के घरों के बाहर की बालकनी, फूल-पौधे और दीवारों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। अराजकता का आलम यह है कि आने-जाने वाले लोग मुश्किलों में हैं। राहगीरों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। हजारों युवक सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित रोडवेज, पेट्रोल पंप, गांधी पार्क और शहीद उद्यान में जमे हुए हैं। ऐसे में रात भर निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
युवकों के हंगामे और उत्पात की सूचना पर नगर क्षेत्रधिकारी अरविंद चौरसिया युवकों को समझाने और हालात को संभालने के लिए फोर्स के साथ पहुंचे। मंगलवार की सुबह उत्पात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया। युवकों को खदेड़ा गया है। लेकिन अभी भी हालात सामान्य नहीं है। हजारों की संख्या में पहुंचे युवकों को संभालना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। हालांकि पुलिस को युवकों की ओर से किये गए हंगामे या किसी तोड़फोड़ की शिकायत नहीं मिली है। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। पर्याप्त पुलिस बल है। ऐसे में सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर सभी प्रयास जारी है।