प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में होगा शिव महाभिषेक
अयेध्या। श्रावण मास में शिवभक्तों के लिये भारतीय युवा कांग्रेस जनपद अयोध्या में अनूठा आयोजन करने जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते कांवड़ मेले पर प्रतिबंध को देखते हुए युवक कांग्रेस जनपद अयोध्या में शिवालयों एवं शिवभक्तों को पवित्र सरयू जल उपलब्ध करायेगी। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला की नेतृत्व में “शिव महाभिषेक कार्यक्रम“ किया जायेगा। आगामी 13 जुलाई, सोमवार से यह अभियान शुरू होगा। युवा कांग्रेसियों ने महाशिवरात्रि के पहले सभी शिवालयों में सरयू जल पहुचाने का है लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। आयोजक शरद शुक्ला ने बताया कि श्रावण मास में अयोध्या के शिवालयों में कावड़ यात्रा करते हुये पतित पावनी माँ सरयू के पवित्र जल से अभिषेक करने की परंपरा रही है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते सभी शिव मंदिरों में सरयू जल पहुंच पाना मुश्किल है। लेकिन ये परंपरा न टूटे इसलिए युवा कांग्रेस ने जनपद के 1008 शिवालयों में पतित पावनी सरयू का जल पहुचाने का लक्ष्य रखा है। जिससे कि शिवालयों में विधिवत अभिषेक किया जा सके।
जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शिवालयों एवं मंदिर व्यवस्थापकों को सम्पर्क कर सरयू जल उपलब्ध कराएंगे ताकि महाशिवरात्रि पर भक्त गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर सकें। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कार्यक्रम हेतु कमेटी का गठन शुरू कर दिया है, जिसके लिये जिला, विधानसभा, ब्लॉक स्तर तक टीम बनाकर जल वितरित किया जाएगा। वितरण की मॉनिटरिंग भी बकायदे की जाएगी। जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ला, चन्द्रिका चौहान, सावन शर्मा, शोभित शुक्ला, सन्दीप यादव समेत सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है।