अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित फतेहगंज पुलिस चौकी के निकट एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 22 वर्षीय यश जयसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी फतेहगंज ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा लिया। घटना की जानकारी परिवारी जनो को तब हुई जब सुबह युवक यश कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने किसी तरह कमरे में घुसे और देखा कि वह कमरे में लगे पंखे की हुक में रस्सी डालकर फंदे से लटका था। इसकी सूचना घर वालों ने चौकी फतेहगंज को दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव को मर्चरी में भेज दिया। वहीं परिवारी जनो ने बताया कि यश काफी दिनों से कुछ परेशान था जिसके चलते यह घटना हुई हैं।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
46
previous post