-झाड़-फूंक, भूत-प्रेत को लेकर चाचा के परिजनों द्वारा भतीजे पर किया गया हमला
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के गुन्धौर मजरा डडिवा में सुबह चाचा के परिजन ने झाड़-फूंक, भूत-प्रेत के मामले को लेकर भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर मरासन्न कर दिया। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीणों के द्वारा लाया गया जहां हालत बेहद नाजुक देख जिला अस्पताल चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी हालत चिंताजनक देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान भतीजा अर्जुन यादव उम्र 26पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल की मौत हो गई।
मौत की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को मिलते ही सक्रिय होते हुए प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी और उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर क्षेत्राधिकारी पुलिस बीकापुर अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ किया। इस घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है और तरह की चर्चा होना शुरू हो गया है। इस घटना के संबंध में जब जानकारी कोतवाली से ली गई तो उन्होंने बताया की अभी तक मृतक के पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ज
बकि गांव में दबी जुबान से बताया गया कि मृतक अर्जुन यादव के ससुर बलराम उर्फ रामकरन के द्वारा भोलानाथ, पत्नी शोभा , मोहन और उनकी पत्नी सुषमा ,पुत्री बंदना के खिलाफ तहरीर दी जा चुकी है जबकि इसकी सरकारी पुष्टि नही है। गांव वालों ने बताया झाड़-फूंक भूत प्रेत के मामले को लेकर दो-तीन महीना पहले भोला नाथ के परिजन और मृतक अर्जुन यादव पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल के परिवार के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बारे में कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र भी दिया गया था लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर गंभीर होकर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह घटना न होती।