मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के दिशा निर्देश में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराध एंव आपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक युवक को चोरी की बाइक एवं अवैध असलहे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक संतोष मौर्य हमराही सिपाहियों के साथ थाना क्षेत्र में गस्त पर थे पुलिस टीम गस्त के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में भी लगी थी इसी बीच उसरहन भवानी मन्दिर के पास संदिग्ध युवक रामचन्दर पुत्र पन्नालाल निवासी चितौरा थाना खण्डासा एक अदद सफेद कलर अपाची मोटर साइकिल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया पकड़े गए युवक की पुलिस टीम ने सघन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, दो कारतूस भी बरामद हुआ। पकड़े गए युवक के कब्जे से बरामद अपाचे बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था पुलिसिया पूछताछ केेे दौरान बरामद बाइक चोरी की निकली। गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध धारा 41, 411, 420, 467, 468 आईपीसी एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार मौर्य चौकी प्रभारी एनडीए एवं उप निरीक्षक अभिषेक सिंह एवं कांस्टेबल मनदीप चौधरी तथा प्रशिक्षण कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे।