अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने बीते 5 मार्च को घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर से बैट्री चुराने के मामले में आरोपी युवक को बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। एसएचओ अक्षय कुमार के मुताबिक पकड़े गए युवक की पहचान मंजीत कुमार पुत्र रामफूल निवासी बनघुसरा के रूप में हुई।
आरोपी को हांसापुर देशी शराब की दूकान से शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया।बताया कि बीते4/5मार्च रात्रि को सरैया गांव निवासी प्रह्लाद चौरसिया पुत्र परशुराम के घर के सामने खड़ी टैक्टर को चोरो ने निशाना बनाते हुए बैट्री को पार कर दिया था।5मार्च को सुबह आठ बजे उसने देखा कि उसमें से बैट्री गायब है।
कई दिनों तक इधर उधर काफी खोजबीन किया।आरोप है कि इसी बीच शुक्रवार को जानकारी मिली कि बगल के गांव के ही युवक ने बैट्री को चुराया है।पीड़ित ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर नामजद केस दर्ज कराया था।