अयोध्या। राम जन्म भूमि थाना पुलिस ने एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। शनिवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत राम जन्म भूम थाना पुलिस ने राजघाट बंदा तिराहे के पास है दीपक कौशल उर्फ सनी निवासी मसकनवा बाजार थाना छपिया जनपद गोंडा को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में इसके पास से 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में राम जन्मभूमि थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा आरोपी का चालान किया है।
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
8
previous post