मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इलाज अगर पुलिस को सफलता हाथ लग गई है पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 25 वर्षीय एक युवक को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी शाहगंज उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी हमराही सिपाहियों शैलेंद्र कुमार तथा अश्वनी कुमार के साथ थाना क्षेत्र में गस्त के साथ-साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान परसौली मोड़ शाहगंज रोड से एक संदिग्ध युवक को रोककर पुलिस टीम ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक ने अपना नाम राजेन्द्र यादव उर्फ चौधरी पुत्र नान्हू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मिचकुरही महुलारा बताया। युवक के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा एवं एक कारतूस भी बरामद हुई। पकड़े गए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई जहां प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने युवक के विरुद्ध धारा 3/25 ए आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।
Tags ayodhya ayodhya police तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
Check Also
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
-अंजरौली गांव में आयोजित हुई है सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित …