अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी, के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैन्ट पुलिस ने मु.अ.सं. 296/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियुक्त अनुज यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना कैण्ट जनपद अयोध्या की गिरफ्तारी व 925 ग्राम अबैध गाजा की बरामदगी किया गया।
उ0नि0 अमित कुमार का0 मनोज कुमार यादव को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की 01 व्यक्ति प्लास्टिक के थैले मे अवैध गाजा लेकर अहिरन का पुरवा मोड़ पर खडा है इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह के मय मुखविर के मुखविर द्वारा बताये स्थान से कुछ दूरी पहले ही पहुँचे थे कि मुखविर अहिरन का पुरवा मोड़ पर खडे एक व्यक्ति की ओर इशारा कर के वापस चला गया , कि उ0नि0 मय हमराह के एक बारगी दविश देकर व्यक्ति उपरोक्त को मौके पर ही रोक लिया गया। व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनुज यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम गद्दोपुर थाना कैण्ट जनपद अयोध्या बताया। पूर्ण इत्मिनान होने के उपरान्त अभियुक्त अनुज यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम गद्दोपुर को अहिरन का पुरवा मोड़ पर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
Tags 925 ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार Ayodhya and Faizabad
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …