750 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली। पुलिस ने अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ रूदौली व रौनाही थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि चौकी इंचार्ज भेलसर रामचेत यादव मय हमराही आरक्षी अंगद यति,कांस्टेबिल सुरेश पटेल व उदयभान के साथ चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुजागंज मार्ग से भेलसर गांव की तरफ जाने वाले खडंजा मार्ग पर एक व्यक्ति जा रहा है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।इस सूचना पर चौकी इंचार्ज राम चेत यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।जामा तलाशी ली तो उसके पास से अवैध गांजा करीब 01 किलो 750 ग्राम बरामद हुआ। पकड़े ग अभियुक्त की पहचान मोनू उम्र 26 वर्ष पुत्र इबलाख उर्फ बिल्ला फकीर नि0 ग्राम भेलसर कोतवाली रूदौली के रूप में हुई।उंन्होने बताया कि आरोपी को अवैध गांजा रखने के जुर्म में अभियोग-पंजीकृत कर मु0अ0सं0 101/20 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।कोतवाल ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है।उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 101/20 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के अलावा कोतवाली रूदौली में मु0अ0सं0 292/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अ0सं0 257/19 धारा 498।/323/504/313 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट थाना,मु0अ0सं0 418/18 धारा 354/323/504 आईपीसी,मु0अ0सं0 420/16 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम,मु0अ0सं0 418/16 धारा 379 आईपीसी व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व मु0अ0सं0 461/18 धारा 3 /5(क)/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना रौनाही में पंजीकृत है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya